Posts

Showing posts from April, 2021

तू मुझसे प्यार करती है मैं तुझसे प्यार करता हूँ

नामुमकिन को मुमकिन कर मैं एक इकरार करता हूँ तुम्हें पाने की हर कोशिश  मैं हर बार करता हूँ  जमाना क्या कभी समझेगा हमदोनों का ये रिश्ता  तू मुझसे प्यार करती है  मैं तुझसे प्यार करता हूँ  सड़क लम्बी हो या छोटी  सफर होता है सुहाना  जो तू साथ ना होती  तो लगता है वीराना  तू मेरी दीवानी है मैं तेरा दीवाना हूँ  जो तू मिल गई तो जिंदा हूँ वरना गुजरा जमाना हूँ  कोई किस्सा कभी बढ़ कर कोई दास्तान बन बैठा  किसी अजनबी से यूं मिलकर कोई अनजान बन बैठा  अभी तक टूटते देखे है हमने भी कई रिश्तें मगर हम जान बन बैठे यही पहचान बन बैठा  लड़खड़ाती मोहब्बत तो कहीं दम तोड़ देती है  मस्ती में कभी कश्ती किनारा छोड़ देती है  नई मंजिल नया रस्ता भी तो कल मोड़ देती है  मुसाफिर भी बदलते है अपने इरादों को  कभी हालात तो कभी हाल यूँ दम तोड़ देती है  कल तुम भी अकेली थी और हम भी अकेले थे  था नभ में चाँद फिर तन्हा सितारों के मेले थे  थोड़ा सा पास तुम आई थोड़ा सा पास मैं आया  अब बस हम ही हम लिपटे दूर सारे झमेले थे  जिसे दुनिया समझती हो वो बस एक छोटा समाज है  या यूँ समझो कि भड़की है कोई जंगल की आग है  हमारी जोड़ी सावन सी झमाझम बरसात है  कब ...