Delete some chapters I mean characters is the demand of life !

हमारे life की contact list में कुछ unnecessary लोग बेवजह पड़े होते है जो हमारे जीवन में शांति भंग करने का कारण मात्र है । उनका होना ना होना कोई मायने नहीं रखता मगर फिर भी अगर Negativity को आश्रय और प्रश्रय दिया है तो भुगतना तो पड़ेगा ही । दरअसल ये होते तो कुछ नहीं है मगर कभी-कभी हमारा अच्छा खासा मूड खराब करने का काम जरूर करते है , शायद ये होते ही इसलिए है ।

Someone is just nothing in our life but quite enough to destroy the everything mostly the reason to swing good vibes into a bad mood ....

अब जानबूझकर अपने peaceful life को पलभर में तहस-नहस करने वाले materials को सिर्फ इस वजह से save करके रखना कि वो हमारी contact लिस्ट का हिस्सा है तो ये बेशक एक नासमझी का किस्सा है ।

So why do you want to put the fire into the heart of river ?

हम इस दुनिया में सबको खुश करने के लिए थोड़े ही ना आये है और ये possible भी तो नहीं है ,फिर इस mission impossible के लिए अपने तन-मन पर stress क्यों ही डालना ?

We are not here to greet everyone , in fact we can treat anyone !

तो फिर काट दीजिये ना आज ही इन बेकार के उलझे तारों के जाल को ।

Change your thinking immediately and cut your all unwanted contacts completely off for ease ,because nothing is more important than the soul's peace .
 
       🌳
🌱SwAsh💚

Comments

Popular posts from this blog

उबल रही है :- चाय या फिर यादें ☕

कहानी एक गुमनाम रियासत की ✍️

आख़िर पहुँच ही गई शहर की गर्मी गाँव तक भी 🥵