How to treat ?:- The real image of a person !


कभी-कभी किसी person का behaviour हमें भीतर तक hurt कर देता है और फिर हम सोचने लगते है कि मैंने तो कुछ गलत नहीं किया even हमेशा इसके बारे में मेरी thinking positive ही रही फिर इसने मुझे ऐसे क्यों treat किया ?

ये एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब भी हमें उतना ही परेशान करता है जितना कि ये दुर्व्यवहार । मगर जरा सोचिए ये भी तो हो सकता है कि उस person के साथ ही कुछ गलत हुआ हो ; something happened wrong in his personal or social life , and this reaction is the reflection of the same . क्योंकि कोई भी शख़्स normal situations में abnormal behave तो नहीं कर सकता है ,और अगर ऐसा करता है तो फिर वो normal कैसे है ?

We the masterpiece of that almighty are the best creators , how would be the destroyers , if it is going to be happened it means something is wrong in the bottom .

Normally हम जैसे होते है सामने से भी वैसा ही expect करते है मगर किसी के मन में क्या चल रहा है ये तो बस वही जानता है । हमारे सारे positive vibes बस उसके एक rude reply से तबाह हो सकते है और एक अच्छे खासे हँसते-मुस्कुराते mood का बैंड बज जाता है । फिर ऐसा लगता है कि मैंने बात ही क्यों की आखिर ?

It is better to be silent to communicate with those people who have returned unwanted treatment ......

       🌳
🌱SwAsh🌱

Comments

Popular posts from this blog

उबल रही है :- चाय या फिर यादें ☕

कहानी एक गुमनाम रियासत की ✍️

आख़िर पहुँच ही गई शहर की गर्मी गाँव तक भी 🥵