Joy is not in things but in our thoughts !


ये सच है कि हमारे जीवन में जो कुछ भी हो चुका है ,जो हो रहा है और जो कुछ भी होगा सब हमारे thoughts का result है । It may be positive or negative ,no doubt .

The ultimate truth of universe is 
" Thoughts become Things " .

पर अगर हम अपने brain को इस तरीके से train करे कि वो सिर्फ positivity को ही attract करे तो फिर life कितनी awesome हो जाएगी ,जरा सोचिए । ऐसा बस सोच कर ही कितना positive feel होने लगा ना । But ,according to human nature it is difficult to find good in everything , in fact negativity ही जल्दी और बड़ी आसानी से ढूँढ़ लेते है लोग । पर जिसने भी खुद को एक बार इस काबिल बना लिया तो इस दुनिया की सारी खुशियाँ उसकी मुट्ठी में समझो , दरअसल फिर उसे दुनिया से क्या ही लेना ?

One who has prepared his mind to see nothing but the best in each and every creation of that almighty , I think he/she is the happiest person of this universe .

अब सबकुछ आप पर निर्भर है कि आप क्या सोचते है और कैसे सोचते है !

The choice of positivity is knocking at your door , what are you waiting for ?

हम अपने जीवन के मार्गदर्शक स्वयं है । जब चाहे जिधर चाहे मोड़ दे , कोई नई राह तलाश ले , कोई पुरानी मंजिल छोड़ दे । अब ये सब तो बस हमारी personality और विचारों की quality पर depend करता है ।

The possibility of happiness in one's life only depends on the quality of one's thoughts .

       🌳
🌱SwAsh💚



Comments

Popular posts from this blog

उबल रही है :- चाय या फिर यादें ☕

नूर-ए-हिन्द - " कोहिनूर " 💖

मगर कब तक ?