You don't meet anyone by chance !
यूँ ही नहीं हम मिलते किसी से कहीं भी ,कभी भी ;जी हाँ बिल्कुल हम सब यही तो सोचते आ रहे है कि
I met someone accidentally and he/she becomes special gradually .
But वास्तविकता कुछ और ही है ,सब करिश्मा Karma का है कहते है ना कि only our karma decides what is happening and what will be happened .
इस बात की गहराई में अगर झांक कर देखा जाए तो हमें वो सभी बीज नजर आयेंगें जो आज एक पेड़ बनकर हमारे सामने है । भले इनके फलों का स्वाद हमें मीठा ,खट्टा ,कड़वा या फिर स्वादहीन लगे लेकिन ये हमारे ही द्वारा वक़्त की धूप और हालातों के नीर से सींच कर रफ्ता-रफ्ता पकाये हुए है ।
So be ready to taste the next one !
who knows next is what ?
But keep in mind we have to take the best plant at our heart and give it a shelter forever ...... 🌱
क्योंकि हमसे जुड़ा हर एक रिश्ता Special नहीं हो सकता और हर एक special से हमारा रिश्ता नहीं हो सकता ।
The relationship with each and every person is just the result of that seed which was planted lifetimes ago .🌳
Words by Ak ✍️
Comments
Post a Comment