Dream 11 Vs. Bihar Election
क्या कलकत्ता चेन्नई से भिड़ने को है तैयार
या फिर चेन्नई कलकत्ता को देने वाली है करारी हार , अगर इन सब में दिलचस्पी नहीं तो आपका जीना है बेकार
मैं बिहार से " रवीश "नहीं आशीष कुमार !!!!
एक तरफ जहाँ बिहार में चुनाव है
वहीं दूसरी तरफ पॉइंट्स टेबल में भी तनाव है
जैसे एक-एक दिन कोई पुराना चेहरा नई पार्टी के साथ दिख रहा है
ठीक वैसे हर मैच के परिणाम के बाद नेट रनरेट का फर्क भी
अब ऐसे में सवाल ये है कि जनता क्या चाहती है वो किसके साथ है
बिहार के मुख्य मंत्री तो वही होंगे जो रहा करते है
भले कोई जीते कोई हारे
वो कहाँ परवाह करते है
मगर आज की प्राइम टाइम में हम बात करेंगे कल के मैच की
वो एक अनुकूल कैच
या फिर फ्लाइंग पोलार्ड
बुमराह के विकेट चार
या फिर रनों के साथ उगते सूर्य कुमार
क्या जबरदस्त थे मुंबई के यॉर्कर
" तेजस्वी " भईया की तरह अकेले संघर्ष करते दिखे " "बटलर"
राजनीति हो या खेल तैयारी बेहद जरूरी है
क्या हिटमैन शर्मा जी की मुंबई बेहद मजबूत है
और अपने बिहार वाले चच्चा के साथ कोई मजबूरी है
राजस्थान जिस प्रकार कल पस्त दिखी है
विगत कुछ वर्षों में विपक्ष भी वैसे ही मस्त दिखी है
कब किस गेंदबाज से गेंद करानी है
और कब कौन सा मुद्दा उठाना है
सब कैलकुलेट करना पड़ता है
ये नहीं कि ट्रेक्टर पर सोफा लगाए
और मुँह उठाए चल दिए
मैं इसमें कहीं न कहीं देश की मीडिया को भी दोषी मानता हूँ
पंजाब और हैदराबाद की टीम के साथ भेदभाव के संकेत दिख रहे है
कोलकाता को भी बस ममता दी और किंग खान का समर्थन है
वो तो दिल्ली केजरीवाल की तरह अपने दम पर उभर कर सामने आ रही है
वरना इसका हाल भी RCB की तरह हो जाता
चेन्नई तो अपने कुशल नेतृत्व और कुछ अनुभवी होनहारों के बदौलत संभलती दिख रही है
मगर ये उधोगपतियों की सरकार मुंबई के साथ ही खड़ी दिख रही है
ऐसे में असंतोष और जलन का पनपना लाजिमी है
मगर सच तो ये है कि मुंबई में बहूत जान है
आपने भी जियो धन धना धन देखा होगा
बाकि ये धो दो रन दना दन
ले लो विकेट फटाफट
में विश्वास करने वाली टीम है
बहूत कुछ तय करेगा आज के मैच का परिणाम
जानने के लिए करिये आज रात सात बजने का इंतजार
मतदान से पहले खुद को करे तैयार
अगर ना समझ आए तो मतदान बहिष्कार
और हर मैच से पहले देखना ना भूले
Byju's में एक्सपर्ट्स के विचार
आज के प्राइम टाइम में बस इतना ही
धन्यवाद
ये सब मैं कर लेता हूँ
आप तब तक Dream 11 में टीम बना लो
#IPL
#mi
#BiharElections2020
#Bihar
#politics
#indianpolitics
@shabdon_ke_ashish
AK47
🙏 आशीष 🙏
Comments
Post a Comment