❤️ The Words of Soulmate 💖


एक ऐसी Communication जहाँ ना कोई hurry हो और ना कभी Worry हो ,ना कोई समय की पाबंदी हो ना ही किसी Hi hello वाली formalities की बंदिश । जब बातें हो तो ये पता ही ना चल पाए कि कब सुबह से शाम हो गई और कैसे रात से सुबह । घण्टों बातें करने के बाद भी लगे कि अभी तो कुछ पल ही हुई बातें । और अगर कभी कुछ दिनों तक किसी वजह से बात ना हो पाए ठीक से तो बातें store हो फिर जब कभी मिले पल फुरसत के तो ये step by step कम्युनिकेशन फ्लोर पे एक्स्प्लोर हो ।
एक ऐसा रिश्ता जिसमें सबकुछ बताना हो ,जिससे कुछ भी ना छुपाना हो ,जो सुनना चाहता हो हमारी हर बात ,जिसे वास्ता हो हमारे हर सुख-दुःख से ,Real लाइफ की reality से जो हो पल-पल हर पल वाकिफ़ ,यही तो है the definition ऑफ पार्टनरशिप I mean the true relationship ......

तो फिर क्यों ना रहे हम बेकरार कैसे ना करे इंतजार उसका जिसने बनाया है Love ,believe ,understanding ,trust and faith ........

One who is committed to cooperate ,

Yes ! The Words of Soulmate .......

       🌳
🌱SwAsh💚

Comments

Popular posts from this blog

उबल रही है :- चाय या फिर यादें ☕

कहानी एक गुमनाम रियासत की ✍️

आख़िर पहुँच ही गई शहर की गर्मी गाँव तक भी 🥵