आप भी एक गांधी है
अगर आपके भीतर भी विचारों की आंधी है तो समझिए कि आप भी एक गांधी है जिसे भय नहीं हथियारों का जो शक्तिपुंज है विचारों का जो सबको साथ लेकर चल सके जो अकेले भी भीड़ की तरह निकल सके जिसके पास सत्याग्रह की शक्ति हो जिसकी वाणी में भक्ति हो जो अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हो सत्य और अहिंसा ही जिसका रक्त हो जो नदी की तरह अपना रास्ता खुद बनाता हो भटके हुए को सन्मार्ग पर लाता हो जो धर्म की राजनीति नहीं राजनीति का धर्म जानता हो जो अल्लाह और ईश्वर को एक मानता हो जिसकी जुबान में स्वतंत्रता और सीने में आजादी है अगर आपके भीतर भी विचारों की आंधी है तो समझिए आप भी एक गांधी है - आशीष ✍️