71st BPSC PRE


ये इम्तिहान सिर्फ आपके ज्ञान का नहीं बल्कि आपके धैर्य का भी है । अतः मन को शांत 
रखे ।

कुछ प्रश्नों के स्तर अगर बहुत निम्न हो तो उसमें विकल्पों के साथ हेरा फेरी हो सकती है इसलिए सावधान रहे ।

कथन वाले प्रश्नों में key words का ध्यान रखे । सत्य , असत्य , सही , गलत आदि का विशेष ध्यान रखे ।

कुछ प्रश्नों से आपका परिणाम निर्धारित नहीं होने वाला क्योंकि कुल 150 प्रश्न है और सभी के अंक समान है । आपका प्रयास होना चाहिए कि आप अपनी तरफ से आश्वस्त हो कि कितना अटेम्प्ट करना ठीक होगा ।

समय पर्याप्त रहता है अतः एक घंटा होते ही जितने प्रश्न आपने लगा लिए है उसे पहले अपने omr में colour कर ले और फिर बाकी बचे प्रश्नों को बनाए और omr में फील करते जाए ।

अंतिम के 15 मिनट में वैसे प्रश्नों में रिस्क ले जिसमें आप दो विकल्पों में कन्फ्यूज्ड हो । मगर ये रिस्क लिमिटेड ही हो तो बेहतर है ।

आखिरी के इन 5 दिनों में PYQ को ही पढ़े , विशेष कर बिहार विशेष और विज्ञान के प्रश्नों को अवश्य देखे ।

धन्यवाद 🙏

All the best

Team Mainstream ✍️

Comments

Popular posts from this blog

MAINSTREAM :- A strong walk to BIPARD

वक़्त बदलता नहीं , वक़्त को बदलना पड़ता है ।

सपना वो नहीं जो आप नींद में देखते है बल्कि सपना वो है जो आपको सोने ना दे