Corona Vs. Maikhana
भूल से भटक के
कोरोना का बच्चा
पहुँच गया मैखाने
देख के शराबियों की मस्ती
चौंक गया लगा घबराने
अफरा तफरी में
वो एक शाकी से
टकरा गया
हाथ में अल्कोहल थी
सैनिटाइजर समझ
छटपटा गया
लगा हाथ छुड़ाने
पर शराबी नशे में लीन था
फैली थी दूर तक शराब
मैखाना कहाँ क्लीन था
हिम्मत नहीं थी कोरोने में
दुबका पड़ा था कोने में
लगा के सर दीवार से
लगने लगा लाचार ये
हँस कर शराबी ने कहा
हमने है सुना
जान लेते हो सबकी तुम
छूने से
यहाँ क्यों दुबके हो
नमूने से
जहर तो तुम भी हो
शराब भी
तुम तन्हाई में
देते हो मौत की झील
और ये
बना देती है
तन्हाई को भी महफिल
चलो खराब तुम भी हो
खराब हम भी
पर मैकदे में पड़े हम
जान भले देते है
जान लेते नहीं
गम भुला के
जिंदगी को
पहचान लेते है
किसी की
पहचान लेते नहीं
रंग कई है
और ब्रांड कई
जीभ पर
पड़ते ही
जान लेते
नाम भी
तुमने दिया क्या दुनिया को
सब रोते है
तुम्हारा रोना
तुम हमसे मुकाबला करो ना
लौट जाओ
क्रोना
लौट जाओ
क्रोना ....
#shabdon_ke_ashish
Comments
Post a Comment