Maa

माँ

इस संसार की सबसे सुंदर कृति

अनुपम , अदभुत अतुल्य है जिसकी प्रीति

माँ

जो नव जीवन की सृजनहार है

हम जो भी है ये उन्हीं का प्यार है

माँ

एक साधना है

एक आराधना है

माँ

प्रेम और सौहाद्र की प्रतिमा है

चाँद की शीतलता है और सूरज की लालिमा है

माँ

जीवन की ज्योति है

ये सबको प्यारी होती है

माँ

जो सारा जीवन हमारी खुशियों के लिए बिता देती है

हमारी मनोकामना पूरी करने में लगा देती है

माँ

हमारे हर आँसू का हिसाब रखती है

रब से फरियाद दिन रात करती है

माँ

माँ ने हमें क्या नहीं दिया

जीवन दिया तो जीना भी सिखाया

शब्द दिए तो बोलना भी सिखाया

सभ्यता सिखाई अनुशासन सिखाया

सही गलत का फर्क बताया

पैरों पे खड़ा होना

उठना चलना

गिरना सम्भलना

हँसना रोना

पाना खोना

रूठना मनाना 

देना माँगना

मानना मनवाना

और भी ना जाने कितनी अदाएँ दी

हर पल दिल से दुआएँ दी

भूख से रोए तो खाना खिलाया 

सब से रूठे तो उन्होनें मनाया

गलतियों  पे समझाया

प्यार करना सिखाया

धूप में ममता की छाव दी 

सपनों का शहर मस्ती की गाँव दी

बारिश में आँचल की छतरी

माँ है हर मौसम की प्रहरी

बीमार होने पे सारी रात जागना

बोलने से पहले जरूरत समझना

स्कूल के पहले दिन गोद में ले जाना

हर दिन लंच स्पेशल बनाना

रिजल्ट आने पर माथे को चूमना

खेलना भागना खुशी से झूमना

शरारतों पे पिटाई

घी वाली मिठाई

सब से छुपा के देती थी पैसे

खिलाती थी बहूत कह के खाएगा नहीं तो पढ़ेगा कैसे

बचपन के दिन अजीब थे 

गोद में सोते थे माँ की खुशनसीब थे

माँ

एक आशीष है

जीवन जिसकी बख्सीस है

एक आदर्श है

एक परामर्श है 

एक प्रार्थना है

एक अर्चना है

एक अभिलाषा है

जीने की परिभाषा है

एक दास्तान है

उन्हीं से जहान है 

एक एहसास है

जीवन जिसकी तलाश है

माँ

एक कभी ना खत्म होने वाली कहानी है

जिसका जीवन ही कुर्बानी है

माँ

माँ जैसी एक निया है

मन्नतों का जलता दिया है 

माँ

माँ को हम क्या दे सकते है

एक ऐसी काया

जिन्होंने दुनिया में लाया

क्या उन्हें खुश रख सकते है

Mother is our shelter who always protect us from sunshine rains and bitter cold...

Mother is our perfect partner who always performs for our welfare and makes us bold ....

From the first moment a mother holds her child in her arms 
For the first time
Till she stops breathing,
She loves her child unconditionally.
She revels in our achievements
And cries with us in our miseries 
But 
She 
Never
Expect
Anything 
Back..........

Love u Maa

Thank you

Ak @ Ashish Kumar

माँ मैं आप से हूँ

क्योंकि आप हो तभी मैं हूँ

   आशीष

  A.K Ashish Kumar

Comments

Popular posts from this blog

उबल रही है :- चाय या फिर यादें ☕

कहानी एक गुमनाम रियासत की ✍️

आख़िर पहुँच ही गई शहर की गर्मी गाँव तक भी 🥵