Respect the Women
चाह हमें भी नहीं
क्षणिक उफनते शैलाबों का
हम तो लहरों पे सफर करते है
रिश्ते ऐसे हो
जो ज़िन्दगी के साथ भी
और ज़िन्दगी के बाद भी
ऐसा दिलों जिगर रखते है
सुन कर सबकी बातें दरिया सी
समेट समंदर रखते है
लूट जाते है
किसी हसीन मुश्कान की चमकान पे
चाहते है हम जिसे
अपने दिलो जान से
खेलते है
वो हमारे अनकहे अरमान से
छोड़ देते
बीच भँवर में रास्ते परेशान से
तन्हा हो कर
फिर भी
उनकी सलामती की फिकर करते है
सब कुछ भूलना
मुमकिन तो नही
बीत जाए हर लम्हा
एक दिन तो यही
बस दुआ में
रहमो गुजर करते है
दिलो की बात
दिल मे
दफन हो जाती है
साँसे ही
इन साँसों का
कफ़न हो जाती है
फिर भी सम्भल कर
यादों की
खबर रखते है
कभी दिल हमे
समझाता है
कभी हम दिल को
समझाते है
खामोशी से तन्हाई में
मन ही मन बतियाते है
खुद से खुद को मिला दे
जिंदादिली से
ऐसा हूनर रखते है
हम भारत के
लाल है
जो नारी की
लाली की
कदर रखते है ......
हम भारत के
लाल है
जो नारी की
लाली की
कदर करते है .......
आशीष
🙏
@shabdon_ke_ashish
Comments
Post a Comment