खुद में खोया हूँ
हाँ चलो माना कि
कई रातों से ना सोया हूँ
पर खुश हूँ कि अब नींद आएगी
इस बनावटी दुनिया से जो दूर हूँ
थोड़ा तन्हा तो जरूर हूँ
कुछ जख्मों के दाग रह गए थे
उन्हें अश्कों से धोया हूँ
खुद से खुद को मिलाने को
अरसों तलक रोया हूँ
आज ये जो हल्की सी मुस्कान है
इस प्रत्यक्ष का प्रमाण है
कि चंद दबी ख्वाहिशों को
बामुशक्कत फिर से पिरोया हूँ
यादों के झरोखों से चुन
कुछ लम्हों को संजोया हूँ
मैं ! आजकल ''''''''
खुद में खोया हूँ .......
#shabdon_ke_ashish
Comments
Post a Comment