Dream 11 IPl 2020

ये दिल्ली कैपिटल्स वाला सब मिर्जापुर देख के खेल रहा है सब का .....🤔🤔🤔🤔

बाकि फैसला तो तब होगा जब मुंबई इंडियंस इनको गैंग्स ऑफ वासेपुर दिखाएगी ।

बैंगलोर का , कलकत्ता का , चेन्नई का , पंजाब का सब का बदला लेगा रे अपना पंड्या .....

वैसे पोलार्ड नाम है एक का ,
का नाम है पोलार्ड
50 रन ठोक देता है 17 गो गेंद में बस 
केतना गेंद में 17 गेंद में बस 
का ठोक देता है 50 रन 
उ भी बड़ा बड़ा गेंदबाज के सामने
सर के सीधे ऊपर से

हजरात ! हजरात ! हजरात !
हिटमैन के नाम से तो वाकिफ है आप
ई थोड़ा मूडी है जनाब 
3-3 ठो दोहरा शतक एकदिवसीय में
बाकि घमंड रत्ती भर नहीं
पुल तो इनसे बढ़िया शायद ये भी नहीं करते 
का पता कहियो सुरिया गए त आईपीएल में भी डबलिया दे
कोई जानता है शर्मा जी का दोहरा शतक और RCB का किस्मत कब लग जाये 

ताक काहे रहे हो 
गेंद समझ में नहीं आई का
ई बुमराह का गेंद है 
एतना बड़का हो गए 
और बुमराह को नहीं जानते 
बोल्ड मार देते है 
बैट और गोड़ के बीचे में से 

वैसे K L राहुल और मयंक अग्रवाल ने अच्छा खेल दिखाया है
बाकी टीम जीत नहीं रही 
एक ठो गाना पंजाब और
उनके लिए 
याद तेरी आएगी , हमको बड़ा रुलायेगी ....

चेन्नई वाला लोग पिछलका मैच जीत गया था 
फुलेरा पंचायत के प्रधान वाटसन जी और सचिव फाफ डुप्लेसी जी अकेले मार के सोट दिए थे लोग
ओकरा बाद जेतना चेन्नई का फैन है सब भूकभुकिया बत्ती लेखा भूकभाक भूकभाक भूकभाक भूकभाक कर रहा है सब 

KKR के रसेल का खेल तनी सिमसीमा गया है 
बाकी सुने है की खान साहब अबकी बार मैच से पहले इनको भौकाल देखा के उतारेंगे 
बाकी ई टीम के कप्तान कार्तिक बाबू लगता है मस्तराम देख कर मैदान में आते है , कबो खेल को सीरियस लेते ही नहीं , अरे थोड़ा मसाला डालो यार ।

हैदराबाद के लिए तो ई साल कहीं
हैदर हैदर हैदर 
दिल छि छि लेदर ना हो जाये .....🤣😂🤣😂

बात करते है राजस्थान की 
इस बार दमदार दिख रहे है 
संजू बाबा एकदम मुन्ना भाई जैसा गर्दा मचाये हुए है 
Smith भाई तो अलगे लेबल के आदमी है यार
बाकी राहुल तेवतिया उर्फ सर्किट जौन हउ सैलूट मार के छाती अड़कावे वाला बॉलर के एक ही ओवर में 5 छक्का रेले ना कसम से मजा आ गया 
ओकर छाती के बाती हिल गया होगा 

अब विराट और श्रीमान 360 कहाँ तक ले जाते है RCB को ये तो वक़्त की बात है 
फिल्हाल तो ये है कि कुछ कर नहीं सकते
मगर हर सीजन में हार का रीज़न बन नहीं सकते

बाकी आज शाम सात बजे देखना है 
मुंबई वाले दुनिया हिलाते है 
की राजस्थान वाला हल्ला बोलता है 

ये सब मैं कर लेता हूँ 🙇

आप तब तक Dream 11 में Team बना लो 🏃

🤔🤔🤔

🤣😂🤣😂😂😂😂

#IPL
#Add
#Mi
#IPL2020
#starsports
#Dream11

Comments

Popular posts from this blog

उबल रही है :- चाय या फिर यादें ☕

कहानी एक गुमनाम रियासत की ✍️

आख़िर पहुँच ही गई शहर की गर्मी गाँव तक भी 🥵