ये दिल दीवाना ......

यूँ ना था कभी जाना
हाँ , तन्हा जरूर था माना , खुद से भी बेगाना 

मगर नजरों के सामने उन नजरों का आना
और फिर वक़्त का हम दोनों के दरमियाँ 
कयामत तक ठहर जाना !

फिर हौले से वो आपका मुस्कुराना .......

उफ्फ वो अदा , जो सबसे अलैदा , सबसे जुदा 
रफ्ता - रफ्ता इस दिल पे उस दिल का काबिज हो जाना

ये दिल दीवाना ......

✍️ shabdon_ke_ashish ✍️

Comments

Popular posts from this blog

उबल रही है :- चाय या फिर यादें ☕

कहानी एक गुमनाम रियासत की ✍️

आख़िर पहुँच ही गई शहर की गर्मी गाँव तक भी 🥵