It is better to Create rather than to Follow

ये जरूरी तो नहीं कि हम बने बनाये रास्तों पर ही चलते रहे । ये fact है कि महान लोग जिस रास्ते पर चले वो better था मगर तब situations शायद different रहे होंगें । follow करना सदा से ही मानव समाज की प्रवृत्ति रही है । सबको बनाये हुए रास्ते पर चलना और पकाये हुए भोजन को चखना बड़ा सहज ,सरल और सुखदायक लगता है ।

Everybody likes to walk on the red carpet ,who wants to move through the throns .

It is not nessesory to work hard to make your path ,अगर रास्ता मिल रहा है और वो सही है तो बेशक उस पर चले पर अगर कोई राह ना दिखे तो परेशान होने की जरूरत नहीं ,आप एक नई राह बनाये और दूसरों का मार्गदर्शन करें ।

If there is no way ,there is your own way .....

       🌳
🌱SwAsh💚

Comments

Popular posts from this blog

उबल रही है :- चाय या फिर यादें ☕

कहानी एक गुमनाम रियासत की ✍️

आख़िर पहुँच ही गई शहर की गर्मी गाँव तक भी 🥵