Karma says time will prove you right !
कुछ तो लोग कहेंगें , in fact बहुत कुछ कहेंगें क्योंकि उनका काम भी तो यही है । अब इतने सारे लोग के बीच रहते हुए इस बात की gurantee भी तो नहीं कि सब हमें सही समझे और हमारे साथ अच्छी तरह treat करे जैसे कि हम करते है । वैसे हमें सबकी परवाह भी नहीं करनी चाहिए पर कुछ ऐसे रिश्ते जो बेहद करीबी है , I mean those relations which are so closed to us may be blood relatives or keen friends ; इनके actions or reactions या फिर how they treat with us , matter तो करता है ना ।
Someone who has treated badly today , will definitely regret for one's mistake one day .......
सही और गलत का फैसला तो सदा से ही वक़्त के हाथों में रहा है , दुनिया तो बस तमाशा देखती है । कहते है ना कि Karma लौट कर आता है ! तो फिर जिसने नासमझी में या फिर जल्दबाजी में हमसे बुरा बर्ताव किया है एक दिन उसे अफसोस तो होना ही है । Wait & Watch :-
Believe me for sure because Karma will decide everything .......
🌳
🌱SwAsh💚
Comments
Post a Comment