Teach your heart to accept disappointments even from people you love ....
Part - 1
How much we hurt ,whenever expectation ends !
And what is love ,where there no needs of any expectation ,i mean trust begins ....
बस यही तो फर्क है समझने का ,हमसे जुड़ा कोई भी रिश्ता हमें hurt इसलिए करता है क्योंकि हम जैसी चाहत रखते है वो हमें return नहीं करते ।
But इसमें उनका कोई दोष नहीं ,कुसूर तो सारा का सारा हमारा ही है क्योंकि हमने अपने मन में अपनेपन का जो बीज बोया था वो पौधा ना बन सका ।
अपने reactions को control करना भी तो एक Art है ना जो रफ्ता-रफ्ता हमें feelings और emotions को अपने ही भीतर दफ़न करना सीखा देती है ।
Part - 2
औरों की कोई बात हमें थोड़े वक़्त के लिए परेशान जरूर कर सकती है मगर जब कोई हमारा dearest I mean loved one हमें hurt करता है तो फिर long time के लिए disappointment फील होती है । वजह चाहे जो भी हो मगर दिल है कि मानता ही नहीं ।
But ये भी सच है कि बतौर एक पर्सनालिटी हम कितने strong है ,कितने matured है इसकी पहचान भी तभी होती है कि हम इस situation में कैसे behave करते है ।
How to hold our reaction is an art which teaches us everything and makes us strong enough to have a good control over love ,hate ,emotions and feelings ......
Comments
Post a Comment