A new mindset is even better than a new place !
कभी-कभी हममें से सभी को यही लगता है कि ये जगह ही मनहूस है ,कहाँ आ कर फंस गए यार ,कुछ भी ठीक नहीं सब के सब बेकार ; I am in a wrong place . It's my bad luck ....... और धीरे-धीरे यही सोच हमें negativity की नदी में बहाते हुए डिप्रेशन के सागर तक पहुंचा देती है । ऐसा लगता है यहाँ तो कुछ हो ही नहीं सकता और बार-बार हमारे मन की चौखट पे एक विचार दस्तक देने लगता है :- it's enough ,It is the time to move to a new place ....... फिर हम इस जगह से कटने का अवसर तलाशने लगते है और जिस energy and confidence के साथ हमें अपने work पर focus करना चाहिए नहीं कर पाते ,क्योंकि अपने Surroundings के साथ बेहतर तरीके से connect होना बेहद जरूरी है । हम जहाँ भी रहते है उस जगह की एक-एक thing हमारे Aura का हिस्सा बन जाती है । और जब हम निराशा के साथ बेमन से समय गुजारते है तो ये Environment के साथ disconnection हमारी real capacity को कमजोर करती है और हम अपना बेस्ट देकर भी success से दूर रह जाते है । इसलिए जरूरी है कि हम हर पल एक positive mind and spiritual soul के साथ अपने efforts जारी रखे । 🧡✍️💙 Then ,there is ...