बढ़ती उम्र और बदलते पसंद 💚


ये बहुत common है कि हमारी पसंद कल को नापसंद बन जाये । जो आज बेहद खास है वो कभी आम हो जाये । और जो साधारण है ,सामान्य है किसी दिन विशेष ।

Yes ,it is difficult to carry same beats through out the life .

और जिन्दगी भी तो एक ही मिली है ऐसे में अगर change ना हो तो सब boring boring सा लगने लगेगा । तभी तो वक़्त के साथ सिर्फ हमारी उम्र ही नहीं बढ़ती हमारे thoughts ,feelings ,emotions ,understandings ,maturity सबकुछ बढ़ जाते है । हमारे सपने , हमारे अपने सब बदल जाते है । 

वो कहते है ना - Nothing is permanent , फिर बेवजह उस चीज को क्यों ही carry करना ना जो अब इस दिल पर बोझिल है ।

Empty your past for a great coming blast !

@shabdon_ke_ashish ✍️

Comments

Popular posts from this blog

उबल रही है :- चाय या फिर यादें ☕

कहानी एक गुमनाम रियासत की ✍️

आख़िर पहुँच ही गई शहर की गर्मी गाँव तक भी 🥵