Struggle is nothing without identity ✍️


संघर्ष की दास्तान बस एक पहचान की मोहताज होती है । बात सोलह आने सच है प्रयास जब तक परिणाम नहीं बन जाते उनका कोई मोल नहीं ।

None is going to count your efforts , everyone just wants the result !

और सबसे मजेदार बात तो ये है कि ना जाने कितने अथक प्रयासों से मिली आपकी ये सफलता भी अरबों की भीड़ में क्या पता कब और कहाँ लापता हो जाये ? रह जाती है इस जहाँ में तो बस एक ही चीज - एक व्यक्तित्व के रूप में आपकी पहचान । जी हाँ आपका व्यवहार ।

Only your karma will decide how long you alive even after your life !

@shabdon_ke_ashish ✍️

Comments

Popular posts from this blog

उबल रही है :- चाय या फिर यादें ☕

कहानी एक गुमनाम रियासत की ✍️

आख़िर पहुँच ही गई शहर की गर्मी गाँव तक भी 🥵