वक़्त और पैसा ✍️


बचपन से यही सुनते-सुनते बड़े हुए है 
कि - " Time is Money " और बढ़ती उम्र को कदम कदम पर ज़माने ने समझाया 
कि :- The Money has lots of time ।

मगर वक़्त और पैसा एक साथ शायद ही किसी को नशीब होते है । अक़्सर जब वक़्त होता है तो पैसा कम पड़ जाता है और जब पैसा अथाह हो तो वक़्त ही नहीं मिलता । सच कहूँ तो रोटी ,कपड़ा और मकान हमारी community की basic needs नहीं दरअसल priority में वक़्त और पैसा ही है । गहराई में जाकर तलाशने पर इन तीनों प्राथमिक आवश्यकताओं के मूल में भी वक़्त और पैसा ही बैठे नजर आयेंगें सृजनकर्ता के रूप में ।

विलासी को पैसा चाहिये और वैरागी को वक़्त । प्रेम और अध्यात्म वक़्त की महत्ता पर बल देते है तो वही भौतिकतावादी तत्व पैसे की महिमा का गुणगान करते है । जिसे बहुत पैसा चाहिये उसे सुकून कम मिल पाता है और जिसके पास खुद के लिए और उससे जुड़े अपनों के लिए वक़्त काफ़ी है उसे बेपरमान पैसे से क्या ही लेना ,वो थोड़े में भी बड़े आराम से गुजारा कर लेता है । 

अमीर बनना बुरी बात नहीं मगर रईश बनने के जुनून में किसी गरीब का खून चूसना गलत है । अब सभी सन्यासी तो नहीं बन सकते ना मगर विलासी बनने से तो कहीं अच्छा है सादा जीवन और उच्च विचार ।

जी हाँ अगर धनी बनना है तो विचारों से बने जो आपके साथ भी रहेंगे और आपके बाद भी । बाकी रही बात सम्पत्ति की तो एक तिनका भी नहीं जाने वाला आपकी खुली मुठ्ठी में । 

एक हक़ीक़त तो ये भी है कि सबको अपना पैसा कम और दुःख ज्यादा ही लगता है ।

अब ये आपको तय करना है कि आख़िर आपको कितना पैसा और कैसा वक़्त चाहिए ?

You are attracting whatever do you want it may be time or money ! 🤗

@shabdon_ke_ashish ✍️


Comments

Popular posts from this blog

उबल रही है :- चाय या फिर यादें ☕

कहानी एक गुमनाम रियासत की ✍️

आख़िर पहुँच ही गई शहर की गर्मी गाँव तक भी 🥵