Posts

Showing posts from November, 2020

Thoda_Aur

Image
नहीं जाऊंगी दूर .... कहती है मुझसे अरे ! मैं जाने दूँ तब ना ये दिल का दरबार है ' जाना ' ना अपनी मर्जी से आ सकती है  और ना  जा सकती है  खत्म हो गए मनमर्ज़ियों के वो  सारे दौर ..... फैसले करने का हक  फासलों ने खो दिया है  हर रोज जो आते गए पास हम  थोड़ा और ,  थोड़ा और , थोड़ा और .....

Tumhari_Yaadein_Tumhari_Baatein

Image
हर रोज बैठते है  इम्तिहान में आशिकी के  चंद तन्हाइयों के सवाल गुजरते  नजरों के सामने से जवाब में हर प्रश्न के हम शौक से आपका नाम लिख देते है  और फिर हर रात परिणाम में  आपकी यादें  आपकी बातें ....... ✍️ shabdon_ke_ashish ✍️

सपनों के घर में ख़्वाबों की रंगोली ✍️

Image
मेरे सपनों के घर मे तेरे ख्वाबों की रंगोली दिवाली की जगमग में रंगों की होली आँखे बनी है देखो आज डोली सवार हो तुम इस पर बन के हमजोली ये रंगों का दामन वो खुशियों का आँगन बाहों के तकिये निगाहें बिछावन बड़ा मन को भाता ये सुंदर सा नाता सजाया है रब ने बनाया विधाता तू हर आरजू में तू हर अंजुमन में अब हर साँस तेरी तू ही हर धड़कन में पटाखों के शोर में भी ये कैसी खामोशी तू हर ओर होती तू हर ओर होती अमावस की काली है ये रात माना मगर तुझसे रौशन ये दिल आशिकाना है जगमग जगमग मेरा आशियाना सितारों के पीछे वो तेरा मुस्कुराना दिल की दिवाली का हो तब ही आना माना कि आज नहीं चाँद होगा मगर आसमां को भी ऐतराज होगा दियों को हवाएं यूँ सहला के जाए की धरती पे देखो कहीं चाँद होगा वो मेरी नजर में वो मेरे शहर में वो है शाम मेरी वो मेरे सहर में तरसते रहा हूँ यूँ बरसों से मानों मेरी नजरों से देखो तब जानों बरसती रही थी ये वर्षों से समझो आज इसकी दिवाली है उस दिल से कह दो जो है हाल मेरा वही हाल तेरा सजने लगा अब ये सुंदर बसेरा ये तेरी रंगोली बनी आज दिल पर उकेरा है तुमने कुछ यूँ हाथ देकर समंदर से कह दो की दरिया पुकारे चले आओ भागे...
ये दिल दीवाना ...... यूँ ना था कभी जाना हाँ , तन्हा जरूर था माना , खुद से भी बेगाना  मगर नजरों के सामने उन नजरों का आना और फिर वक़्त का हम दोनों के दरमियाँ  कयामत तक ठहर जाना ! फिर हौले से वो आपका मुस्कुराना ....... उफ्फ वो अदा , जो सबसे अलैदा , सबसे जुदा  रफ्ता - रफ्ता इस दिल पे उस दिल का काबिज हो जाना ये दिल दीवाना ...... ✍️ shabdon_ke_ashish ✍️
कई साल पहले ! हम भी किसी महफिल में रौशन थे मगर वक़्त ने हालात के साथ दोस्ती कर ली , और फिर हमें रफ्ता - रफ्ता , तन्हाई का रास्ता दिखा दिया ...... अब हमने भी तन्हाई से  उम्मीदों की संधी कर ली है  आने लगे है एक - एक कर  सभी महफिल वाले  मुझसे ...... तन्हाई का पता पूछने  आँखों में अश्कों की चमक लिए  सुना है बूझने लगे है महफिलों में फिर से ख्वाहिशों के दिये ....... ✍️ shabdon_ke_ashish ✍️