The Examination of Life ✍️
जिन्दगी एक आधी खुली और आधी बंद प्रतियोगिता है , खुली उनके लिए जिन्हें बस दूसरों की चुनौतियों का सामना करना है , बंद उनके लिए जो आजीवन चंद अपनों और कभी-कभी तो स्वयं से ही संघर्ष करते रह जाते है ; मगर देश की आधी आबादी जिसे नारी शक्ति का दर्जा प्राप्त है उन्हें इस चारदीवारी के भीतर और बाहर दोनों ओर की दुनिया से कदम-कदम पर लड़ना पड़ता है । जिन्दगी एक exam की तरह है जो कई shifts में विभिन्न केंद्रों पर जारी रहती है । मजेदार बात तो ये है कि सबको दूसरे की shift और questions दोनों easy ही लगते है ख़ैर ये लाज़िम भी है । सबको अपना दुःख बड़ा , अपने काम भारी और अपनी life औरों के मुकाबले कुछ ज्यादा ही tough लगती है । तुम्हारा दुःख तो चींटी है चींटी मेरा वाला अफ्रीकन हाथी ,तेरा काम तो बस केंचुआ है केंचुआ मेरा वाला एक वयस्क एनाकोंडा ,your daily routine is just like a commercial plane ना in fact मेरी वाली तो मुंबई की local है लोकल , तुम्हारी लाइफ तो फिर भी बहुत smooth है मेरी वाली तो इतनी rough और tough है तुम्हे कैसे समझ में आ सकती है भला । यही सब हमें अपने समाज में अक्सर सुनने को मिलते है , चेहरे और आव...