Posts

Showing posts from September, 2023

The Examination of Life ✍️

जिन्दगी एक आधी खुली और आधी बंद प्रतियोगिता है , खुली उनके लिए जिन्हें बस दूसरों की चुनौतियों का सामना करना है , बंद उनके लिए जो आजीवन चंद अपनों और कभी-कभी तो स्वयं से ही संघर्ष करते रह जाते है ; मगर देश की आधी आबादी जिसे नारी शक्ति का दर्जा प्राप्त है उन्हें इस चारदीवारी के भीतर और बाहर दोनों ओर की दुनिया से कदम-कदम पर लड़ना पड़ता है ।  जिन्दगी एक exam की तरह है जो कई shifts में विभिन्न केंद्रों पर जारी रहती है । मजेदार बात तो ये है कि सबको दूसरे की shift और questions दोनों easy ही लगते है ख़ैर ये लाज़िम भी है । सबको अपना दुःख बड़ा , अपने काम भारी और अपनी life औरों के मुकाबले कुछ ज्यादा ही tough लगती है । तुम्हारा दुःख तो चींटी है चींटी मेरा वाला अफ्रीकन हाथी ,तेरा काम तो बस केंचुआ है केंचुआ मेरा वाला एक वयस्क एनाकोंडा ,your daily routine is just like a commercial plane ना in fact मेरी वाली तो मुंबई की local है लोकल , तुम्हारी लाइफ तो फिर भी बहुत smooth है मेरी वाली तो इतनी rough और tough है तुम्हे कैसे समझ में आ सकती है भला ।  यही सब हमें अपने समाज में अक्सर सुनने को मिलते है , चेहरे और आव...

Rearrange your Surroundings to Arrange your Thoughts 💚

Image
हम जहाँ रहते है वो सिर्फ हमारा आशियां नहीं in fact हमारी दुनिया है । अब अपनी इस दुनिया को सजाना , सँवारना , बनाना , बिगाड़ना , बसाना , उजाड़ना सब हमारे हाथ में ही तो है । हर एक चीज जो हमारे साथ हमारे आस-पास रहती है उससे किसी ना किसी रूप में हमारा aura कनेक्टेड होता है । और ये सिर्फ हमारे health पर ही नहीं बल्कि हमारे mind & soul पर भी अपना positive और negative इफेक्ट्स डालते है । स्वच्छता सकारात्मकता लाती है तो गन्दगी negativity को attract करती है । जरा सोचिए धूल चाहे फर्श पे जमी हो या दीवारों पे , रिश्तों पे जमी हो या फिर विचारों पे ; उसे साफ करना हमारी ही responsibility है । एक ही जगह पड़े-पड़े सिर्फ इंसान ही नहीं सामान भी बोर हो जाते है । So it's necessary to change ,arrange ,clean and rearrange your room ; to refresh your mood ! 💚 तो फिर कब बदल रहे है आप अपने कमरे में पड़े समानों के साथ अपने मन में पड़े विचारों को । 🤗 @shabdon_ke_ashish ✍️

Credit your life account more ! 💚

Image
जिन्दगी एक खाता है जिसमें देने वाला और लेने वाला दोनों विधाता है और व्यक्ति इस account में unlimited transactions करने वाले माध्यम । बात भी सही है हमारे life का account हमारे जन्म के साथ ही open हो जाता है जिसमें रिश्तों के kyc वेरिफिकेशन के बाद हर दिन कुछ ना कुछ क्रेडिट और डेबिट होते रहता है ।  Knowledge , experience , failure , success , maturity , understanding , feelings ,emotions , problems , communication , behaviour , status , pain ,happiness , goodwill , identity and और भी बहुत कुछ हमारे जीवन में जुड़ते जाते है ।  अब जो जितना और जैसा invest करेगा उतना और वैसा ही return मिलेगा ।  The fact is that whatever you put in , you will get out . If you invest little then expect the same because the more you sow the more you reap . अब अगर कोई कम लगाकर ज्यादा पाने की उम्मीद से है तो निश्चित ही वो निराश होने वाला है because it's never going to happen .... So , make it large at your level best and enjoy the handsome returns from your life's account 🤗 @shabdon_ke_ashish ✍️

The Problem exists just because of attention !

Image
दुनिया का हर इंसान ना जाने कितनी समस्याओं से घिरा है , जिनसे जूझते हुए वो जिये जा रहा है और इसी को अपनी जिन्दगी समझता है पर पता नहीं हालात के साथ ये कैसा समझौता है ।  Problems are the part of every life which are waiting for our attention to get big then bigger and in fact the biggest at last ! समस्या हो या परेशानी हमसे जुड़ी है तो हमारी energy से भी ,दरअसल कोई भी positivity हमें जितना charge नहीं करती उससे कहीं ज्यादा एक negativity हमें discharge and distract करती है । वैसे तो ये आसान नहीं है कि हम अपनी समस्याओं से मुँह मोड़ ले but इन्हें ignore करने की कोशिश तो कर सकते है अब जो चीज हमें तकलीफ़ दे रही उसे attention क्यों देना ? It is better to shift our attention away from the problem and restore our energy for creativity and interest . अब जब problems को अपनी life में जगह ही नहीं देंगे तो फिर वो हमारी डिस्टरबेंस की वजह कैसे बनेंगे ? So , Remove your precious energy from your problems as soon as possible , there are so many things are waiting for you .....

A beautiful heart deserves a wonderful life

Our heart is just like a blank book ,in which we have to write the chapters of our life . जी हाँ बिल्कुल सही समझा आपने ,हम अपने भीतर जैसे विचारों को भरते जाते है हमारा जीवन वैसे ही बढ़ते जाता है । अगर हम अपने इस extremely beautiful heart में अपनी best और happiest memories , deepest और sweetest love को fill करेंगे तो हम अपनी life को भी उसी joyful beat और excellent note पर फील करेंगें । कहते है ना हमारे भीतर जो चल रहा होता है रफ्ता-रफ्ता बाहर भी वही नजर आता है । It's true that the melody of life depends on the beauty of heart 💖 @shabdon_ke_ashish ✍️

Struggle is nothing without identity ✍️

संघर्ष की दास्तान बस एक पहचान की मोहताज होती है । बात सोलह आने सच है प्रयास जब तक परिणाम नहीं बन जाते उनका कोई मोल नहीं । None is going to count your efforts , everyone just wants the result ! और सबसे मजेदार बात तो ये है कि ना जाने कितने अथक प्रयासों से मिली आपकी ये सफलता भी अरबों की भीड़ में क्या पता कब और कहाँ लापता हो जाये ? रह जाती है इस जहाँ में तो बस एक ही चीज - एक व्यक्तित्व के रूप में आपकी पहचान । जी हाँ आपका व्यवहार । Only your karma will decide how long you alive even after your life ! @shabdon_ke_ashish ✍️

बढ़ती उम्र और बदलते पसंद 💚

ये बहुत common है कि हमारी पसंद कल को नापसंद बन जाये । जो आज बेहद खास है वो कभी आम हो जाये । और जो साधारण है ,सामान्य है किसी दिन विशेष । Yes ,it is difficult to carry same beats through out the life . और जिन्दगी भी तो एक ही मिली है ऐसे में अगर change ना हो तो सब boring boring सा लगने लगेगा । तभी तो वक़्त के साथ सिर्फ हमारी उम्र ही नहीं बढ़ती हमारे thoughts ,feelings ,emotions ,understandings ,maturity सबकुछ बढ़ जाते है । हमारे सपने , हमारे अपने सब बदल जाते है ।  वो कहते है ना - Nothing is permanent , फिर बेवजह उस चीज को क्यों ही carry करना ना जो अब इस दिल पर बोझिल है । Empty your past for a great coming blast ! @shabdon_ke_ashish ✍️

वो आवाज ❤️

सुनने को हूँ बेताब मैं वो आवाज जो आने वाली है शाम की चाय के बाद चाहत तो थी कि चुस्कियां लूँ साथ मगर फिर कभी में उलझी है साँस धड़कनों ने संभाला है मुश्किल से आज शब्दों में लिख दूँ क्या सारे एहसास सुनो तो मेरी सिर्फ मेरी ❤️SwAsh 💖

तुम जिन्दगी हो ना ! 💚

सुनो !तुम संघर्ष हो ना युगों से कायम हो और सदियों तक रहोगे । तुम आशा हो ना सबके मन की अभिलाषा । तुम खुशी हो ना हर्ष और उल्लास की जननी । तुम उम्मीद हो ना जीने की वजह । तुम विश्वास हो ना भरोसे का प्रतीक । तुम अडिग हो ना तुम्हें टूट जाने का भय कैसा । तुम प्रेम हो ना वही जो रोम-रोम में रमे हो । तुम परंपरा हो ना जिसे निभाना आता है सबकुछ । तुम सभ्यता हो ना जिसे विकसित किया है स्वयं तुमने । तुम संस्कार हो ना जिसपर गर्व है समाज को । तुम लाज हो ना जिसे बचा कर रखा है तुमने बड़ी अदब से । तुम वही दहलीज हो ना जिसकी दुहाई देती है ये चारदीवारी बार-बार । तुम ऊर्जा हो ना जिसे ना तो बनाया जा सकता है और ना ही मिटाया जा सकता है । दरअसल ,तुम एक विचार हो इस सृष्टि का सार हो । तुम्हें जिसने जैसे चाहा है वैसे पाया है । पर तुम तो बड़े चंचल हो ना तभी तो सब तुम्हे खोने से डरते है । तुम ही जिन्दगी हो ना जिसे पाकर भी कहाँ पाया है सबने ? @shabdon_ke_ashish ✍️

पार्थ भी तुम हो और रघुनाथ भी तुम ही 🙏

तुम रुक जाते हो ना हर बार कुछ नया , कुछ बड़ा करने से पहले आज भी । दरअसल ये रुकने की आदत तुम्हारी कमजोरी नहीं है ये तो वो ताकत है जिसे तुम्हारे अंदर पिरोया गया है बचपन से - हार जाने का डर । मगर अपने भीतर के भय को तो तुमने कई दफा हराया है ,इसी उठा पटक ने तो तुम्हे जीना सिखाया है । तो फिर विचलित है क्यों तुम्हारे मन का अर्जुन एक बार फिर जीवन के महाभारत से ,सफलता तो संघर्ष से ही मिलती है ये परम् सत्य है । अंतर बस इतना है कि इस युद्ध में पार्थ भी तुम हो और रघुनाथ भी तुम ही । तो फिर अविलंब आरंभ करो बिना किसी संदेह के लक्ष्य तुम्हारा सामने है । Shabdon_ke_Ashish ✍️

कान्हा की मटकी 🧡

Image
❤️ कान्हा की मटकी 🧡 सादगी ने बड़ी ताजगी से  रंग भर दिए एक सादे से मटके में वक़्त ज्यादा नहीं लगा उन्हें मानो कर दिया बस एक झटके में पलक झपकते ही हो गया उस मटकी का कायाकल्प कलाकारी ही तो है बस कला का विकल्प मटके की तरह ही तो है ये जीवन भी  सँवरने की ताक में बैठा है वो अंतर्मन जी जिसे जरूरत नहीं किसी कृत्रिम सृंगार का उसे तो चाहिए लाली ,बिंदी ,काजल ,गहना सब बस विचार का  चाहे तो रंग भर दे हौले-हौले तन-मन में या फिर छोड़ दे रंगहीन व उदासीन निर्वसन में एक टक निहारता रहा मैं उँगलियों के आयाम को  मन भा गई ये नई नवेली मेरे श्याम को  जिस सादगी की सजावट पर हर नजर अटकी है  दरअसल ये हमारी तुम्हारी नहीं बल्कि कान्हा की मटकी है ...... 🙏 राधेकृष्ण 🙏 @shabdon_ke_ashish ✍️

ज्ञान कम पर बेवजह जुबानी जंग 🤔

सबको पता है कि आजकल बस सोशल मीडिया का जवाना है , By hook or By Crook मतलब ऐसे वैसे जैसे तैसे कैसे भी अपने followers की संख्या बढ़ाना है ,मानो likes प्राणवायु ऑक्सिजन के समान है और comments प्यासे हलक को तृप्त करने वाला शीतल जल और अगर किसी ने शेयर कर दिया तो परमसुख की अनुभूति फिर आमजनों की असीम अनुकंपा से कहीं वायरल हो गए तो मोक्ष प्राप्त । इससे आगे कुछ है ही नहीं जीवन में जन्म सफल और उद्देश्य समाप्त । आधे-अधूरे ज्ञान वालों की एक लंबी कतार है ,सोशल मीडिया पे तो बारह मास बहार है । सबके सब इस चालचक्र के कृत्रिम चक्रव्यूह में ऐसे उलझे है कि इससे ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ बचा ही नहीं । खैर हम कोई समाज सुधारक तो है नहीं जो युग परिवर्तन का माध्यम बने और वैसे भी इन परम् ज्ञानी आत्माओं के बीच हम जैसे अल्पज्ञानियों का मौन रहना ही उचित प्रतीत होता है । पर मुझे चिंता तब होती है जब बिना किसी बात को समझे ,तथ्यों की गहराई में गए हुए कोई औंडा पौंडा लौंडा छौंडा या फिर किसी पापा की दरी आकर बेवजह टर्रटर्राने लगते है । विषय से विषयांतर चर्चा और बेवजह की टीका-टिप्पणी से किसी सभ्य व्यक्तित्व को पीड़ा होती है । सम...

नूर-ए-हिन्द - " कोहिनूर " 💖

Image
नूर-ए-हिन्द :- " कोहिनूर " , जी हाँ बिल्कुल ठीक समझा आपने प्रायद्वीपीय भारत की कोख से जन्मा मैं वही नायाब खुदाई ख़िदमतगार हूँ ,मुझे कई दफा लूटा गया ,तलवारों के दम पर कब्जा किया गया ,कभी उपहारस्वरूप सहर्ष भेंट किया गया तो कभी भयवश शौप दिया गया ,कभी सत्ता के मद में चूर शासकों द्वारा बलपूर्वक हड़पा गया तो कभी आक्रांताओं के द्वारा इस राज्य से उस राज्य तक गोद में ले जाया गया । मगर कभी खरीदा या बेचा ना जा सका ,आखिर खरीदता भी भला कौन ? मेरी कीमत लगे तब ना ,मैं तो ठहरा बचपन से ही बेशकीमती और सफर करते करते पता नहीं कब जवान हो गया और बन गया ब्रिटेन की महारानी के सर का ताज । हाँ लेकिन बारंबार तराशे जाने से मैं हल्का और पहले से भी ज्यादा चमकदार जरूर हो गया । आइये सुनाता हूँ मैं अपनी दास्तान ,कैसे बना मैं नूर-ए-हिंदुस्तान ? Hi everyone वाड़कम Let's start my brief introduction ,Basically I m a south indian .haaaahaaaaaa 😁 .... Don't take it to heart I m and I will always an indian first . तो हुआ यूँ कि मुझे आंध्रप्रदेश के गुंटूर जिले में स्थित गोलकुंडा की खान से जगाया गया ,ना जाने कि...