ASPECTS OF LOVE "DEDICATED TO MY DEAR FRIEND SHRIVASTAV" प्यार सुनने में जितना छोटा ,सहज , सरल और प्यारा लगता है समझने में उतना ही विशाल ,कठिन , और विचित्र है। पर इसे समझने का भी अपना ही मजा है बस इस बात के लिए तैयार रहना होगा की छलांग तो लम्बी होगी सागर भी गहरे मिलेंगे हर मोड़ पर न जाने कितने पहरे मिलेंगे फिर भी जो कूद गया वो पा गया जो खड़ा रहा वो पड़ा रहा। IF YOU WANT TO KNOW WHAT IS LOVE AT FIRST YOU HAVE TO UNDERSTAND IT, IF YOU WANT TO UNDERSTAND THE LOVE YOU HAVE TO FEEL IT AND IF YOU REALLY WANT TO FEEL IT YOU HAVE TO FALL IN LOVE............ ज़िन्दगी मिलेगी ना दोबारा ये तो आप सभी ने सुना ही होगा तो इसका मतलब जो भी करना है इस जीवन में ही करना है। कितनी अजीब बात है की इस छोटी सी ज़िंदगी में ही इतनी बड़ी मोहब्बत की गुत्थी को सुलझाना है। चलिए इस सफर में मै आपका साथ देता हूँ। आप सभी अपने अतीत के कुछ पुराने पन्नो को पलट कर देखिये कोई न कोई था या शायद आज भी है जिसकी कमी पूरी नहीं होती। पर फिर भी ज़िन्दगी चली जा रही है क्यूंकि इसकी कहानी कभी अधूरी नहीं होती ,जहाँ तक चल पड़ा...