Posts

Showing posts from August, 2020

मैं आजाद नहीं ..... शायद !

Image

शाम की चाय ......

Image

वक़्त के हाथों .....

Image

मेरा हर शब्द !

Image

रिश्ते संभालने के लिए ......

Image

शायरी की महफिल से शायर कभी अलविदा नहीं होते 😣😓😪

Image

राधे राधे ......

Image

बहूत दर्द भरा है .......

Image

दो घड़ी के लिए .....

Image

तुझे पढ़ने की चाहत में .....

Image

सब_बिखर_गया_है ......

Image

सवालों के कटघरे में ..... फिर से ....

Image

बेचैन है आजकल

Image

ख्वाब_देखा_करो @shabdon_ke_ashish

Image

RAP @Bihar Wale चच्चा #bihar_election

पेशे खिदमत है बिहार वाले चच्चा की तरफ से एक तड़कता भड़कता धूम मचाता रैप ..... बाढ़ है , सुखाड़ है कोरोना की मार है मचा हाहाकार है चुनाव करा दो ना चच्चा तैयार है हाँ चच्चा तैयार है कब डरे हम चुनौतियों से अटके नहीं बेटा इन हिचकियों से डरते हो तुम अपनी सिसकियों से तूने भी तो विकास मिस किये होंगे बस इस बार वादे सारे फिक्स किये होंगे पर रुक ना रे बाबा अभी टाइम बहोत हार्ड तेरे चच्चा को बाबू कर define बहोत हार्ड विपक्ष को कर दे corentine बहोत हार्ड क्योंकि हम तो रहेंगे life time बहोत हार्ड पी ले महँगी मंगा के तू wine बहोत हार्ड माना गड्ढ़ों से भर गई है तेरी सड़क घर पे बैठ कर पी रहे हो तुम चाय कड़क बदल जाएगी इस बार तेरी ये धड़क ऐसी रोड बनाउंगा की उड़ जाएगी ट्रक राशन कार्ड का अनाज तुझे मिला कि नहीं जन धन में धन आया दिखा की नहीं बेटा राजनीति मुझसे तू सीखा की नहीं ये कोई बीमारी नहीं इसका टीका भी नहीं बात करना मत मुझसे बेरोजगार की क्योंकि सुनता नहीं मैं लाचार की नौकरी रुकती नहीं होनहार की तू पढ़ा ही नहीं आगे बढ़ा ही नहीं इसमें गलती क्या राजा सरकार की माना अस्पताल भी कम है पर लोगों में यहाँ के बड़ा दम है खुद ...

सफर - #चलना_है_तेरे_संग

चलना है तेरे संग कब तक साँस चलेगी जब तक चाँद भी उतरेगा कभी चूम लेगी उसको जमीं इन पंछियों से कह दो शोर ना करे हवाओं से कह दो कोई जोर ना करे गवाह है आज भी हम तन्हा थे यहीं कहीं लो आज आये है वो जो कल तक साथ थे नहीं कुछ बातें थी दिल में दबी आयेंगी जुबां पे अभी होने दो मुलाकातें तभी साथ साथ चलना है इन तंग पगडंडियों पर दूर तक खत्म ना हो ये सफर मेरे हमसफर देख लेंगे कभी किसी बगियाँ में झूमते हुए पेड़ों को कभी चटकती खेतों की उलझी सुलझी मेढ़ों को कभी तराश लेंगे खुद को देख कर किसी आहर में अपनी परछाई देख एक तेरे आने से अब दूर तलक नहीं बची कहीं भी तन्हाई आ जा की अब शाम होने को आई ..... आ जा की अब शाम होने को आई !!!!! #AK47 Instagram - @shabdon_ke_ashish Fb - ShabdonKeAshish

तेरी हँसी .....

Image

Corona Vs. Maikhana

भूल से भटक के कोरोना का बच्चा पहुँच गया मैखाने देख के शराबियों की मस्ती चौंक गया लगा घबराने अफरा तफरी में वो एक शाकी से टकरा गया हाथ में अल्कोहल थी सैनिटाइजर समझ छटपटा गया लगा हाथ छुड़ाने पर शराबी नशे में लीन था फैली थी दूर तक शराब मैखाना कहाँ क्लीन था हिम्मत नहीं थी कोरोने में दुबका पड़ा था कोने में लगा के सर दीवार से लगने लगा लाचार ये हँस कर शराबी ने कहा हमने है सुना जान लेते हो सबकी तुम छूने से यहाँ क्यों दुबके हो नमूने से जहर तो तुम भी हो शराब भी तुम तन्हाई में देते हो मौत की झील और ये बना देती है तन्हाई को भी महफिल चलो खराब तुम भी हो खराब हम भी पर मैकदे में पड़े हम जान भले देते है जान लेते नहीं गम भुला के जिंदगी को पहचान लेते है किसी की पहचान लेते नहीं रंग कई है और ब्रांड कई जीभ पर पड़ते ही जान लेते नाम भी तुमने दिया क्या दुनिया को सब रोते है तुम्हारा रोना तुम हमसे मुकाबला करो ना लौट जाओ क्रोना लौट जाओ क्रोना .... #shabdon_ke_ashish

Respect the Women

चाह हमें भी नहीं क्षणिक उफनते शैलाबों का हम तो लहरों पे सफर करते है रिश्ते ऐसे हो जो ज़िन्दगी के साथ भी और ज़िन्दगी के बाद भी ऐसा दिलों जिगर रखते है सुन कर सबकी बातें दरिया सी समेट समंदर रखते है लूट जाते है किसी हसीन मुश्कान की चमकान पे चाहते है हम जिसे अपने दिलो जान से खेलते है वो हमारे अनकहे अरमान से छोड़ देते बीच भँवर में रास्ते परेशान से तन्हा हो कर फिर भी उनकी सलामती की फिकर करते है सब कुछ भूलना मुमकिन तो नही बीत जाए हर लम्हा एक दिन तो यही बस दुआ में रहमो गुजर करते है दिलो की बात दिल मे  दफन हो जाती है  साँसे ही  इन साँसों का  कफ़न हो जाती है  फिर भी सम्भल कर  यादों की  खबर रखते है  कभी दिल हमे  समझाता है  कभी हम दिल को  समझाते है  खामोशी से तन्हाई में मन ही मन बतियाते है खुद से खुद को मिला दे  जिंदादिली से  ऐसा हूनर रखते है  हम भारत के  लाल है  जो नारी की  लाली की  कदर रखते है ...... हम भारत के  लाल है  जो नारी की  लाली की कदर करते है ....... आशीष  🙏 @shabdon_ke_ashish

व्यस्त हो गए है कुछ यूँ आज कल सभी

Image
आज कल कुछ ज्यादा ही व्यस्त हो गए है सभी पर क्या कर सकते है इन्सान जितना बड़ा होता है उसके पास समय उतना ही कम होता है...... वो भी क्या दिन थे जब कटी पतंग के पीछे  भागते थे बावलों की तरह  ना शाम की फिकर ना सुबह की खबर एक छोटी सी गेंद से खुशियों का खेलना वो लड़ना झगड़ना घंटो बातें करना सब कुछ अब हो गया सपना इस career ने barrier लगा दिया खो गए सभी ना जाने कहाँ बस अब तो social site पर सेल्फी ही दिखती है पर इसमें वो बात कहाँ ये तो बस जरिया है एहसास है दिलाशा है झूठी की हम दूर नहीं पास है हम दूर नहीं पास है हम दूर नहीं पास है .... पर क्या ये सच है अरे नहीं खो गए सब कहीं ना तो वो वो रहे और हम भी तो हम नहीं उदास तो सभी है पर कहते है कोई गम नहीं ना तो वो वो रहे और फिर आखिर  हम भी तो हम नहीं पर यादें रह गई है अभी भी  पलकों के आशियाने में छलक जाती है कभी कभी  यूँ ही जरा जरा सी  आँखों के पैमाने में चलो याद तो करते है  एक दूसरे को सही ना तो वो वो रहे और फिर आखिर  हम भी तो हम नहीं हम भी तो हम नहीं फिर भी उन्हें मेरी अच्छाइयों का एहसास है तभी तो हाल पूछ लिया करते है ये अलग बात है कि वो अपने रास्...

कुछ कहानियां

Image

Zindagi_Life....🤔

Image

Broken Heart 💔

ऐसा कोई दिल नहीं जो कभी टूटा नहीं ,कांच से उम्मीद क्या रखना !" आज मै  आप सभी का ध्यान एक ऐसे विषय की ओर  आकर्षित करना चाहता हूँ जो यूं तो बहुत आम है पर सबसे ख़ास है - BROKEN HEART यानि टूटा हुआ दिल। आपने बहुत से किस्से सुने होंगे देखे होंगे फिल्मे धारावाहिक गाने सब इसी के इर्द गिर्द घूमते रहते है। भले ही शब्द स्थान चरित्र पात्र सब बदल जाये पर विषय वस्तु  और शीर्षक वही रहता है। अब इसमें आश्चर्य की तो कोई विशेष बात नहीं है भाई दिल लगाओगे तो टूटेगा भी। आज कल का प्यार तो शेयर बाजार की तरह होता है जब होता है तो शुरुआती कुछ क्षणों में सेंसेक्स ,निफ़्टी ,फिफ्टी ,बिटकॉइन , नैस्डैक  सब एकदम से टॉप मोड में एक्टिव होते है और चाहत का सांख्यिकीय मान पल पल बैरोमीटर के पारे की तरह चढ़ता जाता है। उस समय अगर दुनिया के किसी भी रेटिंग एजेंसी से रेटिंग कराइ जाये  चाहे  वो फिंच हो या मूडीज इक्रा हो या वर्ल्ड बैंक सभी के रिमार्क्स दो डिजिट में होंगे उस समय इश्क़ की जीडीपी और जीएनपी दोनों का आकलन करने वाले को उम्मीद से १०० गुना ज्यादा भी प्राप्त हो सकता है। पर जैसे जैसे ये IPO पुराना होते जाता है और FPO  मे...

Maa

माँ इस संसार की सबसे सुंदर कृति अनुपम , अदभुत अतुल्य है जिसकी प्रीति माँ जो नव जीवन की सृजनहार है हम जो भी है ये उन्हीं का प्यार है माँ एक साधना है एक आराधना है माँ प्रेम और सौहाद्र की प्रतिमा है चाँद की शीतलता है और सूरज की लालिमा है माँ जीवन की ज्योति है ये सबको प्यारी होती है माँ जो सारा जीवन हमारी खुशियों के लिए बिता देती है हमारी मनोकामना पूरी करने में लगा देती है माँ हमारे हर आँसू का हिसाब रखती है रब से फरियाद दिन रात करती है माँ माँ ने हमें क्या नहीं दिया जीवन दिया तो जीना भी सिखाया शब्द दिए तो बोलना भी सिखाया सभ्यता सिखाई अनुशासन सिखाया सही गलत का फर्क बताया पैरों पे खड़ा होना उठना चलना गिरना सम्भलना हँसना रोना पाना खोना रूठना मनाना  देना माँगना मानना मनवाना और भी ना जाने कितनी अदाएँ दी हर पल दिल से दुआएँ दी भूख से रोए तो खाना खिलाया  सब से रूठे तो उन्होनें मनाया गलतियों  पे समझाया प्यार करना सिखाया धूप में ममता की छाव दी  सपनों का शहर मस्ती की गाँव दी बारिश में आँचल की छतरी माँ है हर मौसम की प्रहरी बीमार होने पे सारी रात जागना बोलने से पहले जरूरत समझना स्कूल के पहले दिन गोद मे...

#Love

Image

Once ........

Image

#बहूत_दूर_आ_गया_हूँ......

Image

कभी बैठ कर चाय पर तेरे मेरे इश्क की चर्चा कर लेंगे ....

कभी चमकती आ जाना किरणों की तरह किसी सुबह हमारे दिल में भी वहाँ बैठ कर चाय पर  तेरे-मेरे इश्क  की चर्चा कर लेंगे वो क्या है ना कि  बाहर महफूज नहीं  ऐसा नहीं कि जगह नहीं पर यूँ हीं हम कहीं भी मिल सकते तो नहीं जी आप खास हो खूबसूरत एहसास हो ना दूर हो  ना पास हो जीने की तलाश हो दरिया किनारे या झील में तनहाई में  या महफ़िल में इस दिल में या उस दिल में मिलोगी तो  कहीं ना कहीं अभी नहीं तो फिर कभी ना तुम अनजान ना हम अजनबी वहीं होगी फिर एक शाम हंसी भूल कर सारी हदें ना करवटें ना सिलवटें बस तुम और मैं हाँ बस मैं और तुम एक दूजे में गुम फिर तेरे-मेरे धड़कनों की धुन अब सुन कुछ मेरी मैं सुनूँ तेरी ना कोई दीवार ना कोई दरार इस पार उस पार हर बार  साँसों पे साँसों का वार ना कोई तलब ना तड़प ना कोई बहस ना झड़प बस खामोशी से नजरों का नजरों से महज होता रहे संवाद क्या सुबह और क्या शाम चलती रहे तू मेरे  साथ - साथ दिन - रात बस अधरों से अधरों के जज्बात तू सिल्क सी फिसल कर मचल कर  सम्भल कर कभी इस डगर तो कभी उस डगर मैं बेफिकर ना कुछ फिकर लगे यहाँ क्या किसी की नजर जब तू मेरे अंदर मैं तेरे अंदर दरिया भी सोख ले आज समंदर मै...

जिन्दगी

जिन्दगी ! तेरी यादों की लुका छिपी  का हिस्सा हूँ माना मैं तेरा  गुजरा हुआ किस्सा हूँ पर तू भी कुछ नहीं बिन मेरे सच मैं भी कुछ नहीं तेरे बिन चल अब गिन गर है मुमकिन पल पल हर पल  ये पल  वो पल ना तू रुकी  ना मैं रुका ना तू झुकी ना मैं झुका बेशक बेझिझक चल तू मैं भी तो हूँ तेरे साथ साथ तू डाल-डाल मैं पात-पात इस रात  उस रात तेरे मेरे  बिखरे जज्बात पर मत बन  अंजान तू भी सुन ले और मान जब तक है  ये जान तुझसे हीं है जंग हूँ मैं माना तंग पर तू क्यों है दंग तू तो मस्त-मलंग तुझे डर है कि एक दिन तू मुझसे हार जाएगी पर उससे पहले  तू मुझे मार जाएगी  मर के भी जब मेरा नाम रह जाएगा तू सोच की तब तेरा वार कहाँ जाएगा तू मुझसे है  मैं तुझसे नहीं अरे सुन तो सही जो मैंने कही अब से रटना  तू - 24×7 कि तेरा  Boss है AK47 24×7... कि तेरा Boss है AK47

Aspects of Love

ASPECTS OF LOVE  "DEDICATED TO MY DEAR FRIEND  SHRIVASTAV" प्यार सुनने में जितना छोटा ,सहज , सरल और प्यारा लगता है समझने में उतना ही विशाल ,कठिन , और विचित्र है। पर इसे समझने का भी अपना ही मजा है बस इस बात के लिए तैयार रहना होगा की छलांग तो लम्बी होगी सागर भी गहरे मिलेंगे हर मोड़ पर न जाने कितने पहरे मिलेंगे  फिर भी जो कूद गया वो पा गया जो खड़ा रहा वो पड़ा रहा।  IF YOU WANT TO KNOW WHAT IS LOVE AT FIRST YOU HAVE TO UNDERSTAND IT, IF YOU WANT TO UNDERSTAND THE LOVE YOU HAVE TO FEEL IT  AND IF YOU REALLY WANT TO FEEL IT YOU HAVE TO FALL IN LOVE............ ज़िन्दगी मिलेगी ना दोबारा ये तो आप सभी ने सुना ही होगा तो इसका मतलब  जो भी करना है इस जीवन में ही करना है। कितनी अजीब बात है की  इस छोटी सी ज़िंदगी में ही इतनी बड़ी मोहब्बत की गुत्थी को सुलझाना है। चलिए इस सफर में मै  आपका साथ देता हूँ।  आप सभी अपने अतीत के कुछ पुराने पन्नो को पलट कर देखिये कोई न कोई था या शायद आज भी है जिसकी कमी पूरी नहीं होती।  पर फिर भी ज़िन्दगी चली जा रही है क्यूंकि इसकी कहानी कभी अधूरी नहीं होती ,जहाँ तक चल पड़ा...

उन पंखों का क्या फायदा ..... जिनमें जान तो है पर .....

Image

कैसे रोक लिया जाए ..... जिन्दगी_को

Image