Posts

Showing posts from July, 2023

To be everywhere , I mean in heart ,thoughts and prayers ,is really most wonderful !

Image
रहने को घर भले ना हो पर सारा जहाँ हमारा है ऐसा तभी लगता है जब किसी की दुआओं में हमारा नाम हो , विचारों में हमारा जिक्र हो ,दिल में हमारा आशियां हो और नजरों में हमारी फिक्र हो । जी हाँ , मैं उसी special one की बात कर रहा हूँ जिसके दिल में हमारे लिए एक खास जगह है , in fact जो हमारे जीने की वजह है । जिसको feel करके हम heal हो जाते है , जो sprituality की तरह हमारे soul से 24X7 Connected है । यकीन ना हो तो घूम कर देख लो सारा जहाँ ,ऐसा सुकून भला और कहाँ  ! You are really the luckiest person of this universe , if you are living in someone's thoughts , prayers and heart ; these are the most wonderful places to alive in the world ....... What an amazing feeling it is !          🌳 🌱SwAsh💚

Karma says time will prove you right !

Image
कुछ तो लोग कहेंगें , in fact बहुत कुछ कहेंगें क्योंकि उनका काम भी तो यही है । अब इतने सारे लोग के बीच रहते हुए इस बात की gurantee भी तो नहीं कि सब हमें सही समझे और हमारे साथ अच्छी तरह treat करे जैसे कि हम करते है । वैसे हमें सबकी परवाह भी नहीं करनी चाहिए पर कुछ ऐसे रिश्ते जो बेहद करीबी है , I mean those relations which are so closed to us may be blood relatives or keen friends ; इनके actions or reactions या फिर how they treat with us , matter तो करता है ना । Someone who has treated badly today , will definitely regret for one's mistake one day ....... सही और गलत का फैसला तो सदा से ही वक़्त के हाथों में रहा है , दुनिया तो बस तमाशा देखती है । कहते है ना कि Karma लौट कर आता है ! तो फिर जिसने नासमझी में या फिर जल्दबाजी में हमसे बुरा बर्ताव किया है एक दिन उसे अफसोस तो होना ही है । Wait & Watch :- Believe me for sure because Karma will decide everything .......        🌳 🌱SwAsh💚

Joy is not in things but in our thoughts !

Image
ये सच है कि हमारे जीवन में जो कुछ भी हो चुका है ,जो हो रहा है और जो कुछ भी होगा सब हमारे thoughts का result है । It may be positive or negative ,no doubt . The ultimate truth of universe is  " Thoughts become Things " . पर अगर हम अपने brain को इस तरीके से train करे कि वो सिर्फ positivity को ही attract करे तो फिर life कितनी awesome हो जाएगी ,जरा सोचिए । ऐसा बस सोच कर ही कितना positive feel होने लगा ना । But ,according to human nature it is difficult to find good in everything , in fact negativity ही जल्दी और बड़ी आसानी से ढूँढ़ लेते है लोग । पर जिसने भी खुद को एक बार इस काबिल बना लिया तो इस दुनिया की सारी खुशियाँ उसकी मुट्ठी में समझो , दरअसल फिर उसे दुनिया से क्या ही लेना ? One who has prepared his mind to see nothing but the best in each and every creation of that almighty , I think he/she is the happiest person of this universe . अब सबकुछ आप पर निर्भर है कि आप क्या सोचते है और कैसे सोचते है ! The choice of positivity is knocking at your door , what are you waiting for ? हम अपन...

How to treat ?:- The real image of a person !

Image
कभी-कभी किसी person का behaviour हमें भीतर तक hurt कर देता है और फिर हम सोचने लगते है कि मैंने तो कुछ गलत नहीं किया even हमेशा इसके बारे में मेरी thinking positive ही रही फिर इसने मुझे ऐसे क्यों treat किया ? ये एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब भी हमें उतना ही परेशान करता है जितना कि ये दुर्व्यवहार । मगर जरा सोचिए ये भी तो हो सकता है कि उस person के साथ ही कुछ गलत हुआ हो ; something happened wrong in his personal or social life , and this reaction is the reflection of the same . क्योंकि कोई भी शख़्स normal situations में abnormal behave तो नहीं कर सकता है ,और अगर ऐसा करता है तो फिर वो normal कैसे है ? We the masterpiece of that almighty are the best creators , how would be the destroyers , if it is going to be happened it means something is wrong in the bottom . Normally हम जैसे होते है सामने से भी वैसा ही expect करते है मगर किसी के मन में क्या चल रहा है ये तो बस वही जानता है । हमारे सारे positive vibes बस उसके एक rude reply से तबाह हो सकते है और एक अच्छे खासे हँसते-मुस्कुराते mood का बैंड बज ज...

Delete some chapters I mean characters is the demand of life !

Image
हमारे life की contact list में कुछ unnecessary लोग बेवजह पड़े होते है जो हमारे जीवन में शांति भंग करने का कारण मात्र है । उनका होना ना होना कोई मायने नहीं रखता मगर फिर भी अगर Negativity को आश्रय और प्रश्रय दिया है तो भुगतना तो पड़ेगा ही । दरअसल ये होते तो कुछ नहीं है मगर कभी-कभी हमारा अच्छा खासा मूड खराब करने का काम जरूर करते है , शायद ये होते ही इसलिए है । Someone is just nothing in our life but quite enough to destroy the everything mostly the reason to swing good vibes into a bad mood .... अब जानबूझकर अपने peaceful life को पलभर में तहस-नहस करने वाले materials को सिर्फ इस वजह से save करके रखना कि वो हमारी contact लिस्ट का हिस्सा है तो ये बेशक एक नासमझी का किस्सा है । So why do you want to put the fire into the heart of river ? हम इस दुनिया में सबको खुश करने के लिए थोड़े ही ना आये है और ये possible भी तो नहीं है ,फिर इस mission impossible के लिए अपने तन-मन पर stress क्यों ही डालना ? We are not here to greet everyone , in fact we can treat anyone ! तो फिर काट दीजिये ना आज ही इन बेकार के उ...

Self Definition ✍️🌱💚🧡❤️🌳✍️

हमसे बेहतर हमें कौन जान सकता है भला !  लोग अंदाजा लगाते रहे ये बात और है !! Each and every person has own definition about other's ,but it doesn't matter ;  The main thing is that how can you define yourself . बातों-बातों में अक्सर लोग कह देते है कि मुझसे बेहतर तुम्हें कौन जान सकता है ,in fact मेरे अलावा तुम्हें कोई जानता ही नहीं ,शायद तुम भी नहीं । पर क्या इतना पर्याप्त है किसी को define करने के लिए ?  जरा सोचिए ऐसा संभव है क्या कि किसी ने अपने हिसाब से कुछ parameters सेट किये ,और उसके basis पर किसी को define कर दिया । हमारी life किसी story के character की तरह होती है जिसे जिसने जितना और जैसा समझा वैसा perception दे दिया । मगर किसी के personl thoughts और feelings हमारी परिभाषा नहीं हो सकती । One can judje one's at once but it is not enough to change his/her perception into a definition . अनुमान को अनुमान ही रहने दे तो बेहतर है क्योंकि ये कभी वास्तविकता नहीं हो सकती । None can define you ,so put aside the parameters of others ;and make your own definition like your destinat...

I am the Definition of myself ✍️💖✍🏻

Image
आजकल एक अजीब सी habbit develop होती देखी जा रही है खास कर के youths और teenagers में :- I can judge you in a minute , अरे भाई इतनी भी क्या जल्दी है कम से कम दो मिनट सुकून से बात तो कर लो । अभी जिनके दूध के दाँत भी नहीं गिरे है ठीक से वो अपने माँ-बाँप तक को judge करने लगे है । बात judgement तक ही रुक जाती तो फिर भी ठीक था कि चलो भाई तुम्हें अपनी समझ और योग्यता पर गुरूर है कि तुम किसी की पर्सनालिटी का अंदाजा लगा सकते हो । मगर आश्चर्य तो तब होता है जब कोई आनन-फानन में ये कहता है कि I m going to define you . But how ? God knows ! हममें से कुछ लोग इतने बड़े blind follower type के persons होते है कि वो दूसरों के द्वारा दिए गए definition पे अपनी हामी भरते हुए confirmation भी दे देते है , मगर मन में एक सवाल तो कौंधता ही है कि आखिर कैसे ? बात भी सही है दुनिया का कोई भी शख़्स किसी को define नहीं कर सकता ,दरअसल हम किसी भी personality को उसकी qualities अथवा disqualities के basis पर एक perception दे सकते है जो किसी भी कीमत पर definition नहीं हो सकता । और किसी दूसरे के अनुमान मात्र को reality समझ कर ख...

It is better to Create rather than to Follow

Image
ये जरूरी तो नहीं कि हम बने बनाये रास्तों पर ही चलते रहे । ये fact है कि महान लोग जिस रास्ते पर चले वो better था मगर तब situations शायद different रहे होंगें । follow करना सदा से ही मानव समाज की प्रवृत्ति रही है । सबको बनाये हुए रास्ते पर चलना और पकाये हुए भोजन को चखना बड़ा सहज ,सरल और सुखदायक लगता है । Everybody likes to walk on the red carpet ,who wants to move through the throns . It is not nessesory to work hard to make your path ,अगर रास्ता मिल रहा है और वो सही है तो बेशक उस पर चले पर अगर कोई राह ना दिखे तो परेशान होने की जरूरत नहीं ,आप एक नई राह बनाये और दूसरों का मार्गदर्शन करें । If there is no way ,there is your own way .....        🌳 🌱SwAsh💚

विपक्षी एकता

आपसब ने बड़ा ही मशहूर एक दोहा जरूर सुना होगा  जो रहीम उत्तम प्रकृति, का करी सकत कुसंग। चन्दन विष व्यापे नहीं, लिपटे रहत भुजंग।। INDIA नाम उसी चंदन के वृक्ष के समान है जिसकी पवित्रता अब भी है और तब भी रहेगी मगर इस नाम रूपी पेड़ से जो नाना प्रकार के भुजंग लिपटे हुए है और एकता का ढोंग रचा रहे है ,ये सब कब ,कहाँ ,कैसे और कितना जहर उगलेंगें ;ये तो स्वयं इन्हें भी नहीं पता ,मगर इस परिघटना के लिए देश को तैयार रहना चाहिए । सबसे मजेदार बात तो ये है कि अगर इनसब में से कोई दल अपनी दावेदारी के अनुरूप परिणाम पेश ना कर सका या फिर खाता भी ना खोल सका ,राजनीति की भाषा में कहे कि अगर जमानत जब्त हो जाये फिर उसका नेता सर को झुकाये मगर फन उठाकर कुछ बोलने की कोशिश भी करे तो बाकी सब विषधर और नाग एक साथ बरस पड़ेंगें और कहेंगे :- क्षमा शोभती उस भुजंग को जिसके पास गरल हो उसको क्या जो दंतहीन विषरहित, विनीत, सरल हो। फिर भी अगर लगता है कि विपक्ष एक है तो ऐसा लगने में कोई बुराई नहीं । 🌱SwAsh🌳 ✍️shabdon✍️ke✍️ashish✍️

Just doing your best ;for credit don't wait !

Image
If you think this world is going to give you credit for all whatever you have done and for everything whatever you are doing ,you are waiting for a wrong train even on a wrong platform ... जी हाँ आपने बिल्कुल सही समझा हमारा समाज इतना selfish है कि ये हमें credit भी अपने मतलब के लिए ही देता है । जब बड़े-बड़े महान लोग और यहाँ तक कि स्वयं भगवान भी इससे अछूते नहीं रहे ,हमलोग तो फिर भी बहुत छोटी सी हस्ती है । Credit is what ? :- It is just a thing , what goes out ! Reason एकदम clear है किसी को credit देना मतलब किसी के work ,art ,performance ,talent and qualities को appreciate करना ;अब ये सब भला easily कैसे digest होगा जहाँ maximum लोग narrow mindset के साथ फल-फूल रहे है ।  और अगर किसी ने किसी की तारीफ करते हुए किसी को अपनी achievment में शुमार कर भी लिया तो लोग ताने कसने से बाज नहीं आते :- वाह-वाह !  He is favouring her . she is always in favour of you ...... Something is happening !  Tell me the truth  what's going on .....  And many more .... अब जरा सोचिए ऐसे माहौल में credit की उम्मीद ...

Challenges of a woman who is still a girl and will be forever ...

Challenges of a woman who is still a girl and will be forever .... आप लोगों को सुनकर थोड़ा अजीब लग रहा होगा कि ऐसा कैसे possible है । और लगना भी जायज है क्योंकि हमारी सोसाइटी एक लड़की को लड़की कहाँ रहने देती ,सब बस यही ख़्वाहिश रखते है कि जल्दी से ये एक सम्पूर्ण नारी बन जाये और इसके ऊपर घर-गृहस्थी के तमाम बोझ लाद दिए जाए । ये एक अवधारणा बन चुकी है कि अगर लड़की है तो इसे एक ना एक दिन औरत बनना है । मगर क्यों ? लड़की भी बढ़ती उम्र के साथ इस बात को रफ्ता-रफ्ता स्वीकार करने लगती है और कभी-कभी तो इतनी जल्दी की बचपन और जवानी में कोई अंतर ही नहीं रह जाता । लड़कों के लिए कोई सीमा निर्धारित नहीं उन्हें या तो खुद समझ आ जाती है या फिर समय ,परिस्थितियां ,हालात और मजबूरियां सबकुछ सीखा देती है और अगर ना भी समझ पाए तो नादानी और बचपना का नाम देकर वक़्त के साथ समझदार बन जाने का आश्वासन मिल जाता है । मगर ऐसा अगर लड़की के साथ हो तो शायद उसके पर कतर दिए जायेंगे या फिर जबरदस्ती उसे वयस्क बना दिया जायेगा भले उसका मन और तन तैयार हो या ना हो । इतनी आजादी भी कहाँ है कि वो कह सके नहीं नहीं अभी नहीं । बामुश्किल अगर किसी यु...

❤️💚 प्रेम की पात्रता 🧡💙

अगर आप इस असमंजस में है कि क्या मैं उनके प्रेम का पात्र हूँ या नहीं ! तो फिर आप निःसंकोच अपने ह्रदय को प्रेम की दरिया में गोता लगाने में बाधक बनने का कार्य कर रहे है । क्योंकि योग्यता वहाँ परखी जाती है जहाँ प्रतियोगिता हो । प्रेम तो साधक भी है और साधना भी । ये माध्यम भी है और मंजिल भी । फिर इस भय से की मैं लायक ही नहीं प्रेम को अस्वीकार करना सर्वथा अनुचित है । अगर आप प्रेम में विश्वास रखते है तो यकीन मानिये सच्चा प्रेम कुपात्र को भी सुपात्र बना देता है । हाँ मगर इसके लिए प्रेम को समझना जरूरी है क्योंकि आप अपनी पसंद या चाहत को अगर प्रेम समझ रहे है तो ये आपकी भूल है क्योंकि पसंद तो उस गुलाब की तरह है जो कली से फूल बनते हुए मन को बेहद आकर्षक और रोचक लगता है मगर सूख कर बिखर जाने के बाद सारी चाहत क्षण में दफन हो जाती है और निकल पड़ता है ये आवारा मन फिर किसी नए खिलते गुलाब की तलाश में । जो लोग अपनी आधी - अधूरी आशिकी को प्रेम का दर्जा देकर बेवफाई का राग अलापते है उनके लिए एक जरूरी सन्देश प्रेम में ना तो वफ़ा की सौगंध घुली होती है ना ही बेवफाई की महक । अगर आप प्रेम में है तो आप कभी अलग हो ही नही...

🌱 The patience of a Voice 🌳

🌱 The patience of a Voice 💚 आजकल voiceover एक trending आर्ट है ,बेशक सब अपनी-अपनी आवाज का जलवा दिखाना चाहते है ,मगर ये लजीज जायका सबको परोसने आ जाये हलवा है क्या ?  बड़ा बारीक़ और महीन काम है ये ,जरा सा ऊपर-नीचे होना भी बहुत मायने रखता है । सबसे बड़ी बात तो self satisfaction की है जब तक artist को strong वाली feelings नहीं आती तब तक ना जाने कितनी बार एक ही लाइन को रिकॉर्ड करके delete करना पड़ता है । कभी-कभी तो बात बस एक वर्ड के pronunciation पर अटक जाती है । और कभी तो शब्द के एक छोटे से हिस्से को भी नजरअंदाज करना नामुमकिन सा लगता है । इतना perfection होने के बाद भी multiple ट्रिम करना ,कट ,एडिट और फिर हर छोटे से टुकड़े को कई बार सुनने के बाद सबको merge करके एक content के रूप में ready करना । जरा सोचिए आसान है क्या ? जिन लोगों के पास पर्याप्त समय है संसाधन है मेरा मतलब high quality वाले tools और equipments उनके लिए तो फिर भी ये challenge एक हद तक कम है मगर जो अपने घर पर लोगों से घिरे चाहे अनचाहे शोर के बीच अपने एक साधारण से स्मार्टफोन से बिना किसी mike या extra माइक्रोफोन के बस मोबाइल के स्...

प्रेम की पात्रता

प्रेम की पात्रता  अगर आप इस असमंजस में है कि क्या मैं उनके प्रेम का पात्र हूँ या नहीं ! तो फिर आप निःसंकोच अपने ह्रदय को प्रेम की दरिया में गोता लगाने में बाधक बनने का कार्य कर रहे है । क्योंकि योग्यता वहाँ परखी जाती है जहाँ प्रतियोगिता हो । प्रेम तो साधक भी है और साधना भी । ये माध्यम भी है और मंजिल भी । फिर इस भय से की मैं लायक ही नहीं प्रेम को अस्वीकार करना सर्वथा अनुचित है । अगर आप प्रेम में विश्वास रखते है तो यकीन मानिये सच्चा प्रेम कुपात्र को भी सुपात्र बना देता है । हाँ मगर इसके लिए प्रेम को समझना जरूरी है क्योंकि आप अपनी पसंद या चाहत को अगर प्रेम समझ रहे है तो ये आपकी भूल है क्योंकि पसंद तो उस गुलाब की तरह है जो कली से फूल बनते हुए मन को बेहद आकर्षक और रोचक लगता है मगर सूख कर बिखर जाने के बाद सारी चाहत क्षण में दफन हो जाती है और निकल पड़ता है ये आवारा मन फिर किसी नए खिलते गुलाब की तलाश में । जो लोग अपनी आधी - अधूरी आशिकी को प्रेम का दर्जा देकर बेवफाई का राग अलापते है उनके लिए एक जरूरी सन्देश प्रेम में ना तो वफ़ा की सौगंध घुली होती है ना ही बेवफाई की महक । अगर आप प्रेम में है तो आप...

जीवन का अहम अध्याय :- प्रेम !

जीवन का अहम अध्याय :- प्रेम । इस संसार में जन्म लेने के साथ ही हम मोह ,माया और बंधन से जुड़ जाते है । फिर बढ़ती उम्र के साथ निरंतर इसका संकुचन और विस्तार होते रहता है । हमारे व्यक्तित्व के विकास में एवं व्यवहारिक ज्ञान के संवर्धन में हमसे जुड़े हर रिश्ते का एक विशेष योगदान होता है । परंतु मोह या फिर बंधन हमें उस दिव्य उद्देश्य से अवगत कराने के लिए पर्याप्त नहीं है जिसके लिए हम इस वसुंधरा पर आये है । ये हमें साम दाम दंड भेद कल छपट द्वेष जलन आदि अनेक कुवृत्तियों से परिचित कराते है और कभी-कभी तो जाने-अनजाने में हम इसमें संलिप्त भी हो जाते है । मगर इन सबसे विपरीत सच्चा प्रेम हमें त्याग करना सिखाता है । प्रेम हमें जीवन की परिपक्वता के हर एक अंश को बड़ी सरलता से समझाता है । एक ओर जहाँ सारी दुनिया मैं ,मेरा ,मुझमें ,मुझसे ,मुझको में उलझी रहती है वहीं दूसरी ओर इन सभी के समानांतर प्रेम अकेला ही हम ,हमसे और हमारी बात करता है । यह मन के शुद्धिकरण का श्रेष्ठतम मार्ग है । यह अध्यात्म का प्रथम द्वार है । प्रेम मानवता का असली रूप है । जीवन को खर्च करके भी अगर मील जाये तो सहर्ष सह्रदय स्वीकार कर लेना ये ...

Teach your heart to accept disappointments even from people you love ....

Part - 1 How much we hurt ,whenever expectation ends ! And what is love ,where there no needs of any expectation ,i mean trust begins .... बस यही तो फर्क है समझने का ,हमसे जुड़ा कोई भी रिश्ता हमें hurt इसलिए करता है क्योंकि हम जैसी चाहत रखते है वो हमें return नहीं करते । But इसमें उनका कोई दोष नहीं ,कुसूर तो सारा का सारा हमारा ही है क्योंकि हमने अपने मन में अपनेपन का जो बीज बोया था वो पौधा ना बन सका । अपने reactions को control करना भी तो एक Art है ना जो रफ्ता-रफ्ता हमें feelings और emotions को अपने ही भीतर दफ़न करना सीखा देती है । Part - 2 औरों की कोई बात हमें थोड़े वक़्त के लिए परेशान जरूर कर सकती है मगर जब कोई हमारा dearest I mean loved one हमें hurt करता है तो फिर long time के लिए disappointment फील होती है । वजह चाहे जो भी हो मगर दिल है कि मानता ही नहीं । But ये भी सच है कि बतौर एक पर्सनालिटी हम कितने strong है ,कितने matured है इसकी पहचान भी तभी होती है कि हम इस situation में कैसे behave करते है । How to hold our reaction is an art which teaches us everything and makes us strong enou...

You don't meet anyone by chance !

यूँ ही नहीं हम मिलते किसी से कहीं भी ,कभी भी ;जी हाँ बिल्कुल हम सब यही तो सोचते आ रहे है कि  I met someone accidentally and he/she becomes special gradually . But वास्तविकता कुछ और ही है ,सब करिश्मा Karma का है कहते है ना कि only our karma decides what is happening and what will be happened . इस बात की गहराई में अगर झांक कर देखा जाए तो हमें वो सभी बीज नजर आयेंगें जो आज एक पेड़ बनकर हमारे सामने है । भले इनके फलों का स्वाद हमें मीठा ,खट्टा ,कड़वा या फिर स्वादहीन लगे लेकिन ये हमारे ही द्वारा वक़्त की धूप और हालातों के नीर से सींच कर रफ्ता-रफ्ता पकाये हुए है । So be ready to taste the next one ! who knows next is what ? But keep in mind we have to take the best plant at our heart and give it a shelter forever ...... 🌱 क्योंकि हमसे जुड़ा हर एक रिश्ता Special नहीं हो सकता और हर एक special से हमारा रिश्ता नहीं हो सकता । The relationship with each and every person is just the result of that seed which was planted lifetimes ago .🌳 Words by Ak ✍️

Is Suicide a Murder ?

Is sucide a Murder of Humanity ! आत्महत्या एक मानसिक विकार मात्र है या फिर मानवता की हत्या ,आज के बदलते परिवेश में ये एक गंभीर विषय है ।  किसी सेलेब्रिटी के संदर्भ में लोगों की consciousness तो साफ-साफ दिखाई देती है परंतु अगर मामला किसी आम शख्स से जुड़ा हो तो वो आम ही बन कर रह जाता है । Suicide is not an instant decision ,it may be an accident in some cases but it is a result of long journey of stress and depression in most of the cases . पिछले कुछ दशकों में इसकी संख्या में काफी तेजी से बढ़ोतरी हुई है । कारण भी स्पष्ट है हद से ज्यादा निजता का विस्तार एवं आपसी बातचीत का घटता दायरा । Privacy is necessary no doubt but when it converts into solitude it leads to an accident like suicide .... हमारा समाज भी कहीं न कहीं ऐसी घटनाओं का जिम्मेदार है क्योंकि किसी की उपेक्षा या फिर किसी का उपहास उससे क्या करवा सकता है ,इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती । आज की युवा पीढ़ी जितनी तेजी से वायरल होती चीजों के पीछे आँख कान बंद कर के भाग रही है उसमें postitivity से ज्यादा negativity का बोलबाला है । Toxic Relati...